INDIA CRIME : हरिद्वार पुलिस कप्तान ने दिलाई जनपद पुलिस ऑफिसर्स को एकता की शपथ,कप्तान के साथ दौड़े पुलिस जवान

Share Button

हरिद्वार पुलिस कप्तान ने दिलाई जनपद पुलिस ऑफिसर्स को एकता की शपथ,कप्तान के साथ दौड़े पुलिस जवान

*लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को हरिद्वार पुलिस ने किया याद*

*एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित*

*पुलिस लाइन से जनपद पुलिस मुख्यालय तक एकता🏃🏻‍♂️दौड़ आयोजित*

*दौड़ समाप्ती के पश्चात कप्तान ने दिलाई जवानों को देश रक्षा की शपथ*

अंग्रेजों से मुक्त होने के पश्चात हैदराबाद, जम्मू जैसे अनेक स्थलों को जोड़ भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को हर भारतवासी याद रखता है।

पटेल जी की याद में आज पूरे जनपद में पुलिस फोर्स द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सर्वप्रथम एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने पुलिस लाइन से पुलिस कार्यालय तक एकता के 🏃🏻‍♀️दौड़🏃🏻‍♂️ लगाई। उक्त एकता दौड़ में हे.का. नरेन्द्र बिष्ट द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

सभी के दौड़ लगाकर कार्यालय पहुंचने पर कप्तान द्वारा जनपद पुलिस मुख्यालय में सभी पुलिस कर्मियों को देश की एकता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह, सीएफओ अभिनव कुमार त्यागी सहित जनपद के अन्य सभी ऑफिसर्स द्वारा एकता दौड़ एवं शपथ कार्यक्रम में खुशी खुशी स्वाभिमान के साथ प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *