INDIA CRIME: मोबाइल लूट के दोनो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस

Share Button

 

*मोबाइल लूट के दोनो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस*

*लूटा गया मोबाइल आई फोन बरामद*

कोतवाली मंगलौर पर वादी नईम मंगलौर निवासी द्वारा घासमंडी से अज्ञात 02 व्यक्ति द्वारा वादी का मोबाइल आई फोन लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में धारा 134 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था।

घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए अथक प्रयास कर 24 घंटे के भीतर नहर पटरी से 02 अभियुक्तों को लूटे गए मोबाइल के साथ दबोचा गया।

पंजीकृत अभियोग में धारा 317, 38 बीएनएस की बढोतरी की गई।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- अमन पुत्र अशोक निवासी ग्राम ठसका कोत0 मंगलौर हरिद्वार 10th पास
2- सुनित पुत्र धर्मसिह निवासी ग्राम ठसका कोत0 मंगलौर हरिद्वार 8thपास

*बरामद माल*
1- मोबाईल फोन एप्पल कम्पनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *