गौमांस सहित एक आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में कांवड मेले के दृष्टीगत अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/संदिग्ध व्यक्तियों/ गौतस्करो व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस टीमो को सक्रिय कर पतारसी सुरागरसी में मामूर किया गया ।
दिनांक 12.07.2025 को लक्सर पुलिस टीम सूचना मिली की नगला खूर्द जाने वाले रास्ते से एक व्यक्ति गौमांस ले जाने की फिराक में है इस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर आस-पास कड़ी निगरानी रखते हुये 01 व्यक्ति को गौमांस के साथ पकड़ा गया।
जिसे आरोपी द्वारा पूछताछ में परवस निवासी मगरुमपुर बहादराबाद से लाना बताया ।
आरोपियों के विरुद्ध थाने पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है l
*नाम पता आरोपी*
याकूब पुत्र मकसूद निवासी ग्राम रणसूरा कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
*मौके से बरामदगी**
1-मौके से करीब 10-12 किग्रा गौमांस बरामद।