INDIA CRIME : गुंडागर्दी के आरोप में 04 आरोपियों को दबोच लाई हरिद्वार पुलिस, अन्य की तलाश जारी

Share Button

 

*गुंडागर्दी के आरोप में 04 आरोपियों को दबोच लाई हरिद्वार पुलिस, अन्य की तलाश जारी*

*पीड़ित के साथ मारपीट कर सरेआम फायर कर आमजन में भय व्याप्त करने का लगा आरोप*

*घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 व 02 जिंदा कारतूस व कार बरामद*

सुनील कुमार पुत्र रघुवीर सिह नवासी न्यु आदर्श नगर रूडकी के द्वारा एक तहरीर बाबत 08-10 अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा बेलडी के पास एक राय होकर वादी का सडक पर रास्ता रोककर गाली गलौच कर मारपीट करते हुय फायर किया गया। जिस पर कोतवाली रूडकी पर मु0अ0सं0 33/2025 धारा 115(2)/125/126/191(2)/191(3)/352 बीएनएस मे पंजीकृत किया गया।

घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सत्यता की जाँच करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

जिसपर गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए गहन पतारसी सुरागरसी करते हुये मुखबिरान तन्त्र को सक्रिय कर दिनाँक 09.02.2025 को घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त तमंचा 02 जिन्दा कारतूस व कार के साथ दबोचा गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

*बरामदगी*
घटना मे प्रयुक्त एक अदद तमंचा देशी 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस
व घटना में प्रयुक्त कार UK08R3883

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. परिक्षित उर्फ मोहित पुत्र तेज सिंह उम्र 27 वर्ष नि0 ग्राम खुब्बनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
2. हर्ष चैधरी उर्फ छांगा पुत्र सुशील उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम सिढोली थाना नुकुड जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी टोल के पास भगवानपुर हरिद्वार
3. आदित्य राणा पुत्र रविन्द्र राणा उम्र 19 वर्ष नि0 ग्राम शाहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
4. सचेत पुत्र चन्द्ररूप सिंह नि0 माहडी चैक खुब्बनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र 21 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *