INDIA CRIME : जमीन विवाद को लेकर हुए विवाद पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही, ऑपरेशन लगाम के तहत पुलिस का एक्शन, मौके से 11 हुडदंगी दबोचा

Share Button

 

जमीन विवाद को लेकर हुए विवाद पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही, ऑपरेशन लगाम के तहत पुलिस का एक्शन, मौके से 11 हुडदंगी दबोचा

*डण्डे व फावडें लेकर एक दूसरे से मारपीट पर आमादा थे दोनों पक्ष*

*लड़ाई झगड़े के बड़ी घटना में बदलने से पहले पुलिस की प्रिवेंटिव कार्यावाही*

दिनांक 01.07.2025 को थाना श्यामपुर को डॉयल 112 हरिद्वार के आधार पर सूचना प्राप्त हुयी की ग्राम श्यामपुर अमात्रा होटल के पास कुछ लोगों में जमीनी कब्जे को लेकर आपस में विवाद हो रहा है । सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ 11 व्यक्ति एक- दूसरे के साथ डण्डे व फावडें से मार पीट कर रहे थे। उपरोक्त सभी व्यक्तियों का उक्त जमीनी विवाद से कोई लेना- देना नहीं था। इससे यह प्रतीत होता है कि इन चारों द्वारा गाँव का माहौल खराब करने की नियत थी।

पुलिस बल द्वारा मौके पर ही इन सभी व्यक्तियों को काफी समझाने पर भी इनके और अधिक उग्र होकर लडाई- झग़डा करने पर आमदा होने पर “ऑपरेशन लगाम” के तहत किसी संज्ञेय अपराध कारित होने की संभावना को समाप्त करने के लिए उक्त सभी को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने की तैयारी है।

 

*विवरण आरोपित-*

(1) जावेद पुत्र बहीद अहमद उम्र 31 वर्ष

(2) रिहान अहमद पुत्र हबीब अहमद उम्र 19 वर्ष

(3) शाकिब पुत्र बहीद अहमद उम्र 25 वर्ष

(4) आबिद पुत्र बहीद अहमद उम्र 28 वर्ष

(5) महताब पुत्र शहीद उम्र 32 वर्ष

(6) कुर्बान पुत्र शहीद उम्र 31 वर्ष

(7) उस्मान पुत्र शहीद उम्र 24 वर्ष

(8) धर्मराज चौहान पुत्र योगेश चौहान उम्र 35 वर्ष

(9) विकास चौहान पुत्र योगेश चौहान उम्र 32 वर्ष

(10) प्रशान्त चौहान पुत्र दिलावर चौहान उम्र 25 वर्ष

(11) भानू चौहान पुत्र दिलावर चौहान उम्र 19 वर्ष

समस्त निवासी गण ग्राम श्यामपुर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *