उत्तराखंड के राज्यपाल ने बैकुण्ठ धाम के किए दर्शन , बद्रीनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए की कामना
आज दिनांक 28.10.24 को *महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) महोदय* अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहां वीआईपी हेलीपैड पर *जिलाधिकारी चमोली श्री संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार* द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। बेहतरीन सेरिमोनियल यूनिफॉर्म से सजे चमोली पुलिस के जवानों द्वारा शानदार सलामी दिए जाने पर राज्यपाल महोदय द्वारा जवानों के उच्चकोटि के टर्नआउट व सटीक शस्त्र कवायद की सराहना करते हुए जवानों का उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात श्री बद्रीनाथ मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होने मंदिर परिसर में उपस्थित स्थानीय महिलाओं व श्रद्धालुओं का अभिनन्दन स्वीकार करते हुए भक्तों से उनकी धार्मिक अनुभव जानें, राज्यपाल महोदय के अपने बीच पाकर श्रद्धालु व स्थानीय महिलाएं भी उत्साहित नजर आयी। जिलाधिकारी चमोली द्वारा राज्यपाल महोदय को मास्टर प्लान के तहत बद्रीनाथ धाम में विभिन्न चरणों में होने वाले निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी दी गयी।