INDIA CRIME: हरिद्वार पुलिस की तत्तपरता से 02 गौवंशीय पशु को कटने से पहले बचाया

Share Button

*गौरक्षार्थ न्यास (गौशाला ग्राम झीवरहेडी )के किया गया सुपुर्द*

दिनांक 21/12/24 की सुबह को थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिकरोडा में आम के बाग में ग्राम सिकरोडा के सुभान उर्फ मोना पुत्र अहसान निवासी ग्राम सिकरोडा भगवानपुर अपने साथियो के साथ दो गौवंशो को गौकशी के लिये ग्राम सिकरोडा के आम के बगीचो मे ले जा रहे है।

जिस पर पुलिस टीम व हरिद्वार से आयी गोवंश स्कवाड की टीम द्वारा मौके पर आम के बाग मे दबिश दी तो पुलिस को देखकर सुभान उर्फ मोना अपने तीन अज्ञात साथियो के साथ भाग गये जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस टीम द्वारा दो जीवित गोवंश ( 01 बैल व एक बछडी ) बरामद की गई ।

बरामदगी के आधार पर फरार आरोपियों के विरूद्व थाना हाजा पर पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत किया गया ।

बरामदा दोनो गौवंशीय पशु को भारतीय ग्राम विकास एंव गौरक्षार्थ न्यास (गौशाला ग्राम झीवरहेडी )के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *