*एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में सिटी से देहात तक चल रहा डोर टू डोर वेरिफ़िकेशन*
*साल 2025 के पहले इतवार को सत्यापन के लिए अलर्ट दिखी हरिद्वार पुलिस*
*किरायेदार सत्यापन न करने वाले मकान मालिकों पर लगाया जा रहा जुर्माना*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में साल 2025 के पहले रविवार से ही सतर्क हरिद्वार पुलिस सिटी से लेकर देहात तक आज प्रातः से ही सत्यापन अभियान चला रही है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों, रोहिंग्या शरणार्थियों और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करना है और सभी संदिग्ध व्यक्तियों का डाटा एकत्रित कर वैधानिक कार्रवाई करना है।
अभियान के तहत मकान मालिकों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने किराएदारों और कामगारों का समय पर पुलिस सत्यापन कराएं। जिन मकान मालिकों ने अभी वेरीफिकेशन नहीं किया है, उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सत्यापन प्रक्रिया में पूरा सहयोग करें। इस पहल से जिले में किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगाने और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधी गतिविधि सक्रिय न हो पाए साथ ही नगर निकाय चुनाव को देखते हुए सभी प्रभारी को क्षेत्र में सक्रिय दृष्टि बनाए रखना है तो निर्देशित किया गया है l