*शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी, 103 टेट्रा पैक देसी शराब के साथ दो अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*कोतवाली ऋषिकेश*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान ऋषिेकेश पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को 103 टैट्रा पैक अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- सार्थक रौतेला पुत्र राजेंद्र सिंह रौतेला, निवासी- 318 देहरादून रोड नियर दुर्गा मंदिर थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र 22 वर्ष
*अभियुक्त से बरामदगी-* 58 टेट्रा पैक देसी शराब माल्टा
2- दिनेश उर्फ अंशु पुत्र स्वर्गीय टेकचंद निवासी-मकान नंबर 190 आदर्श ग्राम कुमार बाद गली नंबर 3 थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र 27 वर्ष
*अभियुक्त से बरामदगी-* 45 टेट्रा पैक देसी शराब माल्टा