INDIA CRIME : नशा तस्करों पर दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही ,अवैध मादक पदार्थो के साथ 03 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share Button

 

*अभियुक्तों के कब्जे से लाखो रुपये कीमत के मादक पदार्थ, 01 किलो 440 ग्राम अवैध गांजा, 473 ग्राम चरस तथा 06.23 ग्राम स्मैक हुई बरामद*

*कोतवाली ऋषिकेश*

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विज़न को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है, जिसके अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में अलग- अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।

*1- थाना नेहरू कॉलोनी*

*473 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार*

दिनांक 22/10/2025 को नेहरु कॉलोनी पुलिस द्वारा दौराने गश्त रेसकोर्स में नेगी तिराहे के पास से एक नशा तस्कर को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है

*नाम पता अभियुक्त*

हेमंत कुमार सरगवान पुत्र स्व० रमेश सिंह निवासी E-90 MDDA केदारपुरम, थाना नेहरु कालोनी, देहरादून, उम्र 39 वर्ष।

*बरामदगी*

1- 473 ग्राम अवैध चरस

2- स्कूटी (जुपिटर) UK-07-DE-5771

*2- कोतवाली ऋषिकेश*

*01 किलो 440 ग्राम गांजे तथा 6.23 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 नशा तस्कर गिरफ्तार*

ऋषिकेश पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अलग–अलग स्थानो पर चैकिग के दौरान 02 अभियुक्तों, चेतन पंवार पुत्र श्री सोबन सिह पंवार निवासी शान्तिनगर ढालवाला थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल उम्र -31 वर्ष को 01 किलो 440 ग्राम गांजे व मनीष बिष्ट उर्फ चट्टानीपुत्र श्री कमल सिह बिष्ट निवासी डांडी गांव झीलवाला थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून को 6.23 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना ऋषिकेश मे एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

1- चेतन पंवार पुत्र श्री सोबन सिह पंवार निवासी शान्तिनगर ढालवाला थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल उम्र -31 वर्ष।

2- मनीष बिष्ट उर्फ चट्टानी पुत्र श्री कमल सिह बिष्ट निवासी डांडी गांव झीलवाला थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र-25 वर्ष ।

*बरामदगी*

1- 6.23 ग्राम अवैध स्मैक

2- 01 किलो 440 ग्राम गांजा

*गिरफ्तार अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास*

1- मु0अ0सं0- 338/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना ऋषिकेश ( अभियुक्त चेतन पंवार )

2- मु0अ0सं0-316/23 धारा 379/411 भादवि, थाना ऋषिकेश (अभियुक्त मनीष बिष्ट)

3- मु0अ0सं0-32/24 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना ऋषिकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *