INDIA CRIME : दून पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाई मर्सिडीज़ चोरी की गुत्थी, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Share Button

देहरादून। राजधानी दून पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मर्सिडीज़ चोरी की सनसनीखेज घटना का मात्र 12 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई लग्जरी कार बरामद कर ली है।

घटना आज 11 सितंबर 2025 को डालनवाला क्षेत्र की है। वादी मानव जोहर, निवासी नेमि रोड (नियर कारमन स्कूल), ने तहरीर दी थी कि उनकी मर्सिडीज़ कार संख्या DL 7C S 2101, घर के बाहर से अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। इस पर कोतवाली डालनवाला में मुकदमा पंजीकृत किया गया और एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीमों का गठन किया गया।

जांच में जुटी पुलिस टीमों ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्तों की पहचान की और मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए दोनों को चोरी की गई कार के साथ लाडपुर जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. मोनू पुत्र बलवीर प्रसाद, निवासी कैनाल रोड, थाना राजपुर, उम्र 25 वर्ष

  2. अमन पुत्र आनंद, निवासी कैनाल रोड, थाना राजपुर, उम्र 25 वर्ष

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और नशे के इंतजाम के लिए ही इस चोरी को अंजाम दिया। दोनों रात्रि में नेमि रोड स्थित मकान में घुसे थे और गार्ड को सोता देख उसके पास रखी कार की चाबी उठाकर मर्सिडीज़ कार चोरी कर ली। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने गाड़ी की नंबर प्लेट को अखबार से ढक रखा था

बरामदगी

  • मर्सिडीज़ कार (कीमत लगभग ₹50 लाख)

एसएसपी देहरादून ने पुलिस टीम की इस सफलता पर सराहना की और कहा कि शहर में कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस हर चुनौती का सामना तत्परता से कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *