INDIA CRIME : वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।, चोरी की स्कूटी के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Share Button

वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।, चोरी की स्कूटी के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

दिनाँक – 22/10/2024 को  तरूणा कक्कड पत्नी श्री जितेन्द्र कक्कड नि0 85 गली न0 15 सुभाष बनखण्डी ऋषिकेश देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि कोयल घाटी सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के सामने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-14-ए-2509 चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0: 559/2024 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 110 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से निरीक्षण कर संदिग्धों के विषय में जानकारियां एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनांक: 27-10-24 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान नटराज चौक के पास से 01 अभियुक्त विकास पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी म0न0 80/21 वार्ड न0 28 प्रताप गेट थाना सिटी जनपद कैथल हरियाणा उम्र 20 वर्ष को चोरी की स्कूटी संख्या: यू0के0-14-ए-2509 के साथ गिरफ्तार किया गया।

*पूछताछ विवरण:-*

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओ की पूर्ति करने हेतु उसके द्वारा वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। आज अभियुक्त उक्त चोरी की स्कूटी को बेचने की फिराक में घूम रहा था।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- विकास पुत्र सुभाष चन्द निवासी म0न0 80/21 वार्ड न0 28 प्रताप गेट, थाना सिटी, जनपद कैथल, हरियाणा, उम्र 20 वर्ष

*माल बरामदगी :-*

1- स्कूटी संख्या: यू0के0-14- ए-2509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *