ढाबे में शराब परोसने वाले ढाबा संचालक को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर, किया मुकदमा पंजीकृत
ड्रिंक एण्ड ड्राइव व शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में दो लोगों को किया गिरफ्तार
ट्रैफिक रूल तोड़ने व सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों पर शराब/धूम्रपान का सेवन करने वाले 89 लोगों के विरूद्ध की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, शान्ति एवं कानून व्यवस्था खराब करने व ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । जिस क्रम में विगत दिवस सी0ओ0 श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में चलाये गये अभियान के तहत निम्न कार्यवाही की गयी –
👉 एसएचओ कोतवाली श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत छापेमारी/ चैकिंग के दौरान वड्डा तिराहे पर नगरकोटी कॉम्पलेक्स के पास स्थित ढाबे में शराब परोसने व बेचने पर उ0नि0 कमलेश जोशी मय मय टीम ने ढाबा संचालक मनोज बोहरा पुत्र रौनक बोहरा निवासी बुंगल, जिला बजांग नेपाल को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
इसी क्रम में अपर उ0नि0 भुवन आर्या द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक रविन्दर कुमार निवासी ख्वांकोट कनालीछीना को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
👉 थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत कनारी पाभै निवासी प्रतिपाल सिंह द्वारा अपने पिता व चचेरे भाईयों के साथ आये दिन गाली गलौच मारपीट की शिकायत लेकर प्रेम सिंह थाने आये थे । तभी प्रतिपास सिंह भी वहां पहुँच गया और पुलिस के सामने ही गाली गलौच, कर मारपीट पर उतारू होने लगा । इससे पहले कि कोई अप्रिय घटना घटित होती, उ0नि0 आशीष रावत ने प्रतिपाल सिंह को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया ।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व धार्मिक/ सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के कुल 89 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 8 वाहन सीज किये गये ।