INDIA CRIME : अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के लिए थाना श्यामपुर पहुंचीं सीओ सिटी जूही मनराल

Share Button

निरीक्षण के दौरान थाने की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

आर्म्स हैंडलिंग एवं नियमित अभ्यास पर दिया जोर

विवेचकों को विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

हरिद्वार: थाना श्यामपुर में आज दिनांक 01 फरवरी 2025 को सीओ सिटी जूही मनराल ने अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण 01 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक की अवधि के लिए किया गया। निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी ने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, भोजनालय, कर्मचारी बैरक और थाना परिसर का विस्तृत निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

शस्त्र संचालन पर दिया विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी जूही मनराल ने पुलिसकर्मियों को शस्त्रों को खोलने-जोड़ने (आर्म्स हैंडलिंग) की प्रक्रिया का अभ्यास कराया और इसे नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शस्त्र अभ्यास को पुलिसकर्मियों की दक्षता और सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि सभी कर्मियों को इसका नियमित अभ्यास करना चाहिए।

विवेचना निस्तारण व आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों पर चर्चा

निरीक्षण के उपरांत सीओ सिटी ने थाना श्यामपुर के विवेचकों का सम्मेलन लिया और लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विवेचकों को निर्देश दिया कि गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।

इसके साथ ही, आगामी शरदीय कांवड़ यात्रा 2025 के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार की जाए।

सीओ सिटी जूही मनराल द्वारा किए गए इस निरीक्षण से थाना श्यामपुर की व्यवस्थाओं में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। शस्त्र संचालन के नियमित अभ्यास और लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देशों से पुलिस बल की कार्यक्षमता में और अधिक सुधार की उम्मीद है। वहीं, आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों से इसकी सफल व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *