अनुसूया माता मेले में चमोली पुलिस की जागरूकता मुहिम— नशा व साइबर अपराध पर आमजन को दिया सतर्कता का संदेश
पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा साइबर अपराध व नशामुक्ति के प्रति चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 04.12.2025 को थाना गोपेश्वर पुलिस एवं SOG चमोली की संयुक्त टीम ने मण्डल क्षेत्र में आयोजित अनुसूया माता मेले के मार्ग पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया।
मेले में भारी संख्या में पहुँच रहे श्रद्धालुओं, ग्रामीणों एवं युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव और साइबर ठगी के बदलते तरीकों के बारे में सरल भाषा में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। टीम ने लोगों को समझाया कि—
नशा व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों को बर्बाद कर देता है।
ऑनलाइन ठगी में फर्जी कॉल, लिंक, QR कोड, नौकरी/लोन/इनाम के नाम पर धोखाधड़ी तेजी से बढ़ रही है।
किसी भी अनजान लिंक, OTP, UPI रिक्वेस्ट या संदिग्ध कॉल से सावधान रहें।
किसी भी प्रकार की ठगी होने पर 1930 पर तुरंत कॉल करें।
पुलिस टीम द्वारा जागरूकता पम्पलेट वितरित करते हुए लोगों को “नशा मुक्त चमोली – सुरक्षित चमोली” के संकल्प से जोड़ा गया। पुलिस द्वारा युवाओं को विशेष रूप से प्रेरित किया गया कि वे नशे से दूर रहें, खेल व सकारात्मक गतिविधियों से जुड़ें और साइबर अपराधियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रमजाल से सावधान रहें।
चमोली पुलिस के इस व्यापक जागरूकता अभियान का उद्देश्य केवल मेले में आए श्रद्धालुओं को नशामुक्ति एवं साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करना ही नहीं था, बल्कि अनुसूया माता मेले में आमजनमानस के साथ सतत संवाद स्थापित कर मेले को अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण बनाने की दिशा में एक सशक्त और सार्थक पहल करना भी था।
