थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा 101 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹25,30,000/-) के साथ 01 मादक पदार्थ तस्कर व 01 बालअपचारी को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद-
कार्यवाहीः-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री सौरभ वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्कर रवि चौहान उर्फ सुड्डू पुत्र रामपाल चौहान नि0 मुरादीपुर हरैया जनपद बस्ती व एक बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे व निशानदेही से 101 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹25,30,000/-) व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद टीवीएस राइडर मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
संक्षिप्त विवरण-
जनपद गोण्डा में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों व प्रभारी एस0ओ0जी0 को मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 04/05.11.2024 की रात्रि थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर महादेवा रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के पास से मदाक पदार्थ तस्कर रवि चौहान उर्फ सुड्डू व एक बालअपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से 101 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद टीवीएस0 राइडर मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त व बालअपचारी के विरूद्ध थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि ये लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कम दामों में बिहार, उड़ीसा व असम राज्य से अवैध गांजा खरीदकर मांग के अनुसार विभिन्न जनपदों में अधिक दामों में सप्लाई करते है तथा अवैध गांजे की बिक्री से प्राप्त पैसों से अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते है तथा अन्य भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. रवि चौहान उर्फ सुड्डू पुत्र रामपाल चौहान नि0 मुरादीपुर हरैया जनपद बस्ती।
02. बालअपचारी
गिरफ्तारी का स्थान-
महादेव रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के पास से।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-832/2024, धारा 8/20 एनडीपीएस ऐक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।