हरिद्वार | सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा के बीच हर की पैड़ी क्षेत्र से एक चिंताजनक घटना सामने आई है। शिव भक्ति के पवित्र स्वरूप में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए उपद्रव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी शिव विश्राम गृह अपर रोड स्थित एक दुकान में तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ BNS की धारा 126 (सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान), 135 (शांति भंग करने की मंशा) व 170 (अधिकार का झूठा दावा) के तहत केस दर्ज किया गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक दुकान से चश्मा लेने को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी, लेकिन आरोपियों ने आपा खो दिया और दुकान में जमकर तोड़फोड़ मचा दी। इस घटना ने यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
हरिद्वार पुलिस ने अपील की है कि सभी श्रद्धालु संयम व मर्यादा का पालन करें और किसी भी प्रकार की अप्रिय गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। कांवड़ यात्रा के सफल संचालन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।