INDIA CRIME : एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट ने कलियर शरीफ़ आए यात्रियों को किया जागरूक

Share Button

 

*एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में सभी मोर्चों पर कमान सँभालती हरिद्वार पुलिस*

*एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट ने कलियर शरीफ़ आए यात्रियों को किया जागरूक*

*मानव व्यापार, साइबर अपराध, नशाखोरी आदि बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कलियर दरगाह क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आए यात्रियों को जागरूक किया।

अभियान के दौरान टीम ने यात्रियों को मानव देह व्यापार , साइबर क्राइम और नशाखोरी से जुड़े खतरों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी।

अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की चीजें न लें।

मोबाइल फोन या व्यक्तिगत जानकारी (जैसे ATM PIN, आधार नंबर) किसी के साथ साझा न करें।

साइबर अपराध की सूचना टोल फ्री नंबर 1930 पर दें।

यदि कोई बालक या व्यक्ति बेसुध हालत में मिलता है तो तुरंत पुलिस या 112 पर कॉल करें।

टीम ने नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए इसे युवा पीढ़ी के लिए घातक बताया और समाज से नशे को खत्म करने की अपील की। यात्रियों को उत्तराखंड पुलिस ऐप और हेल्पलाइन नंबरों (112/1930) की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *