INDIA CRIME: तेज मूसलाधार बारिश के मध्य कर्मचारियों द्वारा सूझबूझ से कांवड़ मार्ग बाधित होने के बचाया

Share Button

तेज मूसलाधार बारिश के मध्य कर्मचारियों द्वारा सूझबूझ से कांवड़ मार्ग बाधित होने के बचाया

*कांवड़ यात्रा हेतु बाधित सड़क को कांवड़ियों के लिए सुचारू रूप से किया गया चालू*

कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल कांवड़ पटरी नहर किनारे निकट माननीय विधायक रुड़की विधानसभा के कार्यालय के पास पहुंची।

उक्त स्थान पर सड़क में गिरे विशालकाय पेड़ को वुडन कटरो की सहायता से टुकड़ों- टुकड़ों में काटकर सड़क किनारे किया गया मार्ग कांवड़ यात्रा हेतु बाधित सड़क को कांवड़ियों के लिए सुचारू रूप से चालू किया गया तेज मूसलाधार बारिश के मध्य कर्मचारियों द्वारा सूझबूझ एवं तत्काल कार्रवाई की मौके पर मौजूद कांवड़ियों व आमजन द्वारा खुले मन से प्रशंसा की गई।

*घटनास्थल पर गई टीम का विवरण*

1- लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा

2 -लीडिंग फायरमैन विपिन सैनी

3-चालक विपिन सिंह तोमर

4-फायरमैन हरिश्चंद्र राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *