थाना नानकमत्ता क्षेत्र में देर रात वन कर्मी के साथ हुई घटना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के सख्त निर्देशों का दिखा असर 24 घंटो के भीतर ही रनसाली वन रैन्ज के जंगलो में कांबिंग के दौरान तीसरा वन तस्कर भी किया गिरफ्तार ।
➡️प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बुलेट प्रूफ जैकेट्स के साथ आधुनिक हथियारों से लैस , पुलिस टीमों का किया गया है गठन
➡️पुलिस टीमों द्वारा घटना कारित करने वाले शातिर अपराधियों की धरपकड हेतु बुलेटप्रुफ जैकेट तथा आधुनिक हथियारों के साथ घटना में वांछित अभियुक्तो के गांव टुकडी, बिचुवा तथा रनसाली वन रैन्ज के जंगलों में सघन कॉम्बिंग की गयी।
➡️प्रकरण में अब तक तीन अभियुक्तों को किया गया है, गिरफ्तार एवं पूर्व में दो अभियुक्तों अमरीक व चरणजीत को किया जा चुका है, गिरफ्तार ।