एक चाल मेरी भी : जुआरियों पर भारी पड़ी चमोली पुलिस की चाल
गौचर क्षेत्र में जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को चौकी गौचर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौके से 55,600/- रू0 की नकदी बरामद, सभी अभियुक्तों के विरूद्ध जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत
पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय ने जनपद में अवैध गतिविधियों में पर अंकुश लगाने के लिए उनमें सलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को कडे दिशा-निर्देश दिए है।
महोदय के आदेश के अनुपालन में दिनांक 03.11.24 को चौकी गौचर पुलिस को देर शाम सूचना मिली की चौकी क्षेत्रान्तर्गत सहारा होटल के पीछे कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर चौकी गौचर पुलिस टीम द्वारा दबे पांव जुआरियों के अड्डे पर धावा बोलकर मौके से 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जो कि ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। जुए की फड से 55,600/-रू0 की नकदी तथा 03 ताश की गड्डी बरामद करते हुए पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्पष्ट किया कि जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सार्वजनिक स्थलों पर जुआ खेलने वाले, सट्टा लगाने वाले तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- रोशन कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी वार्ड नंबर पनाई गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग उम्र 36 वर्ष।
2- गजेंद्र सिंह पुत्र सीताब सिंह निवासी ग्राम पादुली सिदोली थाना कर्णप्रयाग उम्र 53 वर्ष।
3- दीपक बिष्ट पुत्र आनंद सिंह बिष्ट निवासी रावलनगर गौचर उम्र 46 वर्ष।
4- बृजमोहन टम्टा पुत्र शीशपाल लाल निवासी बसंतपुर गौचर उम्र 52 वर्ष।
5- प्रवीण बिष्ट पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम चोरड़ा सिदोली गौचर उम्र 40 वर्ष।
6- राजेंद्र लाल पुत्र हरिराम निवासी रावल नगर गौचर उम्र 52 वर्ष।
7- कुंवर सिंह पुत्र उमराव सिंह निवासी डालसिंगी थाना अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग उम्र 53 वर्ष।
8- कमल सिंह पुत्र बिशन सिंह निवासी गैथी खरसाई थाना कर्णप्रयाग उम्र 39 वर्ष।
9- विक्रम सिंह पुत्र जयराम सिंह निवासी वार्ड नंबर-06 गौचर र उम्र 55 वर्ष।
10- विनोद लाल पुत्र प्रताप लाल निवासी भटनगर गौचर उम्र 45 वर्ष।
11- कैलाश बिष्ट पुत्र कुलदीप सिंह ग्राम पनई गौचर थाना कर्णप्रयाग उम्र 41 वर्ष।
12- मुकेश कुमार पुत्र गायत्री लाल निवासी पनई गौचर उम्र 50 वर्ष।
13- संतोष कुमार पुत्र धूमिलाल निवासी बसंतपुर गौचर उम्र 52 वर्ष।
14- द्वारीलाल पुत्र प्यारेलाल निवासी रावल नगर गौचर उम्र 62 वर्ष।
15- देवेंद्र चौहान पुत्र युद्धवीर सिंह चौहान निवासी मेला गेट गौचर उम्र 42 वर्ष।
16- हंस बहादुर पुत्र धन सिंह निवासी घाटीगाद नगर पालिका जिला दहलेक नेपाल उम्र 63 वर्ष, हाल पता ग्राम सिदोली।
17- राजेंद्र प्रसाद पुत्र उदय राम निवासी पलसारी आम गौचर उम्र 65 वर्ष।