शराबी वाहन चालक को थाना जाजरदेवल पुलिस ने गिरफ्तार कर वाहन किया सीज
शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 11 लोगों हिरासत में लेकर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने शिखाया सभ्यता का पाठ
ट्रैफिक रूल तोड़ने व शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 139 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवही
पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़ के निर्देशन में सीओ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान होटल/ढाबों की आड़ में शराब तस्करी करने वालों व शराब पीकर वाहन चलाने वाले तथा सरे आम उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की गयी जिस क्रम में-
एसओ थाना जाजरदेवल श्री प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में अपर उ0नि0 कुबेर सिंह मय टीम द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिस दौरान, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक रजत सिंह निवासी पण्डा, जाजरदेवल को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीमों द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, जिस दौरान होटल ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 13 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 11 लोगों को धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व धार्मिक/ सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के कुल 139 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।