INDIA CRIME : हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरी 103600/- रू0 संग आए लालकुआं पुलिस की गिरफ्त में

Share Button

हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरी 103600/- रू0 संग आए लालकुआं पुलिस की गिरफ्त में

भीमताल पुलिस ने हार जीत की बाजी लगा कर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम द्वारा चौकी हल्दुचौड़ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग में के दौरान अभि0गण क्रमशः
1- मुकेश जोशी निवासी किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दु लालकुआँ नैनीताल ,
02- राजेन्द्र प्रसाद जोशी निवासी—दुर्गा भगवानपुर मोटाहल्दु लालकुआँ नैनीताल
03- कुन्दन सिंह दानू निवासी- रई सिल्थम जनपद पिथौरागढ़ हाल निवासी किरायेदार जगदीश लोसाली मोटाहल्दु लालकुआँ जनपद नैनीताल
04- परमवीर निवासी—प्रतापुर बुलन्दशहर उ0प्र0 हाल निवासी किरायेदारटी बहादुर सिंह जंगी मोटाहल्दु लालकुआँ नैननीताल
05- मोहित जोशी पुत्र निवासी—दुर्गा भगवानपुर मोटाहल्दु लालकुआँ नैनीताल को जे.सी.बी. सेन्टर मोटाहल्दु के पास चायपानी/परचुन की दुकान से मौके से 52 पत्ते ताश तथा 103600/रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

भीमताल पुलिस ने हार जीत की बाजी लगा कर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार

थाना पुलिस टीम को द्वारा के0सी0 सांगुङी के होमस्टे गोरखपुर तिराहे पर जुआ खेलने वालों की घेराबन्दी कर चैक किया गया तो होमस्टे में 1- कमल कुमार निवासी गोरखपुर तिराहा भीमताल जनपद नैनीताल
2- राजू उर्फ राजेन्द्र प्रसाद निवासी निसोला थाना भीमताल जनपद नैनीताल
3- रऊफ अली निवासी बैलाजाली जाली कम्पाउण्ड
4- सुरेन्द्र प्रकाश उर्फ सुरेश कुमार पुत्र स्व0 गणेश राम निवासी जून स्टेट भीमताल जनपद नैनीताल द्वारा जुआ खेलकर हारजीत की बाजी लगाई जा रही थी।
मौके पर नाल फङ से 20,065/ रू0 व ताश की गड्डी 52 पत्ते बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *