*घटनाओ को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्त के कब्जे से घटनाओं में चोरी की गई नगदी, मोबाइल फ़ोन व अन्य सामान हुआ बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था चोरी की घटनाओं को अंजाम*
*थाना राजपुर*
*घटना का विवरण:-*थाना राजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि धोरण खास स्थित होमस्टे/होटल में रुकने के दौरान अज्ञात चोर द्वारा होम स्टे के कमरे से उनका मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर धारा 305(ए) भा0न्या0सं0 बनाम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
02- दिनांक 26/09/24 को वादिनी श्रीमती सुनैना निवासी बॉडीगार्ड कैनाल रोड, राजपुर द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके मकान का ताला/दरवाजा तोड़कर मकान में रखी नगद धनराशि व अन्य सामान चुरा लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर पर धारा 305(ए) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
चोरी की घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीमो द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन कर संदिग्धों के विषय में जानकारियां एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा पूर्व में चोरी के अभियोगों में जेल गये चोरो का भौतिक सत्यापन करते हुए उनकी वर्तमान स्थिती के विषय में सूचनाएं एकत्रित की गयी।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक: 27/09/24 को रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जोहड़ी रोड जंगल के पास से अभियुक्त पवन कटारिया को संदिग्धता के आधार पर रोककर चैक किया गया तो अभियुक्त के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा उक्त दोनों चोरी की घटनाओं को किया जाना स्वीकार किया गया।
*पूछताछ का विवरण:-*
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये उसके द्वारा बदं मकानों की रैकी करते हुए उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
*नाम पता अभियुक्त:-*
पवन कटारिया पुत्र स्व० विनोद कुमार निवासी बॉडीगार्ड, कैनाल रोड थाना राजपुर, देहरादून, उम्र 41 वर्ष।
*बरामदगी:-*
1- 40,000 रुपए नगद
2- मोबाइल फोन रेडमी कंपनी-01
3- रिंच-02
4- हथौड़ी-04
5- घन-01
6- मैकेनिक चाबी-11
7- पाने -10
8- कुदाल-01
9- छेनी-05
10- फव्वारा-01
11- टोंटी-02
12- चेंबर का ढक्कन-01