हल्दूचौड़ में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार 02 और युवकों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार,
मामले में अब तक 10 आरोपी हो चुके है गिरफ्तार
1-कार्तिक रजवार पुत्र भीम चन्द नि0- 02 किमो पश्चिमी राजीवनगर घोङानाला थाना लालकुआँ नैनीताल उम्र- 23 वर्ष
2- प्रतीक जोशी पुत्र शंकर जोशी उम्र- 26 वर्ष निवासी अमृतपुर भोरसा थाना भीमताल जिला नैनीताल हाल अस्पाल परिसर मोटाहल्दू थाना लालकुआं नैनीताल।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।