माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के “नशा मुक्त देवभूमि 2025” अभियान को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने दिनांक 06.03.2025 को अंबेडकर पार्क टिबडी में एक चौपाल लगाई गई, चौपाल के दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री कमल मोहन सिंह ने ऑपरेशन नई किरण के तहत उपस्थित लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड, तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया। साथ ही, क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों, विशेषकर युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हें नशा मुक्त करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अलावा, नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने हेतु भी लोगों को जागरूक किया गया।
इस चौपाल के माध्यम से पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को नशे व साइबर अपराधों के प्रति जागरूक कर “नशा मुक्त देवभूमि 2025” अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।