गौ-तस्करो के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही जारी, 03 आरोपियों को दबोचा
*तीनों आरोपित मकान में कर रहे थे गौकशी, कब्जे से गोमांस व गौकशी के उपकरण बरामद*
गौकशी/पशुओं के कटान पर सख्ती से लगाम लगाने के संबंध में एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मातहत को दिए गए निर्देश पर काम करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने कल दिनांक 23.03.2025 को मुखबिर द्वारा आजादनगर कालोनी दादूपुर के पास स्थित मकान में गौकशी की सूचना पर बताए गए मकान पर छापा मारकर तीनों आरोपित को दबोचा तथा मौके से कुल 150 किलो गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद किए।
*पकड़े गए आरोपित-*
1- अनीस पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सलेमपुर महदूद रानीपुर उम्र-45 वर्ष
2- मुसर्रत पुत्र अख्तर निवासी दादूपुर गोबिंदपुर रानीपुर हरिद्वार उम्र-28 वर्ष
3- साहिल पुत्र आसमोहम्मद निवासी मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष
*बरामदगी-*
कुल 150 किलो गौमांश व गौकशी उपकरण