SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के नेतृत्व में खानपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुए खानपुर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे 04 टेक्टर ट्रालियों को अवैध खनन सम्पदा सहित सीज किया गया।
अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी ।
*सीज वाहनो का विवरण*
01- MBNB:BBEEHNA01012 (महिन्द्रा 555) चालक -अरसद पुत्र समीम नि0 ग्राम घोसीपुरा थाना मंगलौर हरिद्धार व संजीत पुत्र पाल सिंह नि0 ग्राम थिथौला थाना मंगलौर
02- चैसिस न0 NNAB01385 अन्तर्गत चालक -संजीत पुत्र पाल सिंह नि0 ग्राम थिथौला थाना मंगलौर हरिद्धार