INDIA CRIME: एसएसपी की दहाड़ के आगे फीकी पड़ी डकैतों की गीदड़ भभकी/चुनौती

*एसएसपी की दहाड़ के आगे फीकी पड़ी डकैतों की गीदड़ भभकी/चुनौती* *प्रकरण में शामिल चौथे अभियुक्त…

हरिद्वार पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, चोरी की गई मोटरसाइकिलें बेचने की फिराक में था आरोपी, दो मोटरसाइकिलें बरामद

Haridwar : चोरी की गई मोटरसाइकिलें बेचने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने समय रहते…

HARIDWAR: हरिद्वार पुलिस ने गौकशी तस्करी गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार

स्थान: थाना बहादराबाद, हरिद्वार

हरिद्वार जिले में अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का कार्य तेज किया गया है। इसी अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस ने एक संगठित गौकशी तस्करी/बिक्री गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 18 सितंबर 2024 को, थाना बहादराबाद के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ग्राम हल्वाहेड़ी से वांछित आरोपी शकील पुत्र इरशाद उर्फ सादा को गिरफ्तार किया। शकील इस संगठित गिरोह का सदस्य है, जो अवैध रूप से गौकशी और उसकी बिक्री/तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त है। यह गिरोह आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए अकेले या सामूहिक रूप से इस तरह के संगीन अपराधों को अंजाम देता रहा है, जिससे स्थानीय जनता में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया है।

शकील और उसके साथियों द्वारा किए जा रहे इन अपराधों से न केवल लोक व्यवस्था बाधित हो रही है, बल्कि समाज विरोधी गतिविधियों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। शकील और उसके सहयोगी अभ्यस्त अपराधी हैं, जो अपने निजी लाभ के लिए कानून और समाज के विरुद्ध काम करते रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता:

  • शकील पुत्र इरशाद उर्फ सादा, निवासी ग्राम हल्वाहेड़ी, थाना बहादराबाद, हरिद्वार।

अपराधिक इतिहास:

  1. मामला संख्या 354/23 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम, थाना बहादराबाद, हरिद्वार।

  2. मामला संख्या 455/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना बहादराबाद, हरिद्वार।

पुलिस टीम:

  1. उप-निरीक्षक तरुण कुमार

  2. कांस्टेबल 57 मदनपाल

हरिद्वार पुलिस का यह अभियान समाज में व्याप्त अपराध और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से चल रहा है, और इस दिशा में यह गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस का यह प्रयास क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल करने की दिशा में आगे भी जारी रहेगा।