Alia Bhatt का दिखा Jigra में दिखा दिलकश अंदाज, Diljit Dosanjh का Chal Kudiye सांग में टशन बरकरार

Share Button

Diljit Dosanjh Song 2024: अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जिगरा’ का ट्रैक ‘चल कुड़िए’ साझा किया है। मंगलवार को आलिया ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला ट्रैक शेयर किया, जिसमें वह और अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ नजर आ रहे हैं।

आलिया ने वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा, “चल कुड़िए। सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को ‘जिगरा’ आ रहा है।” इस गाने में हर उस महिला के लिए उम्मीद और शक्ति की थीम शामिल है, जो अपने जीवन में विभिन्न कठिनाइयों का सामना करती है।

आलिया के डायलॉग से होती है पावर-पैक ट्रैक की शुरुआत

इस पावर-पैक ट्रैक की शुरुआत आलिया के डायलॉग से होती है, जो बाद में दिलजीत की मधुर आवाज के साथ जोश भर देता है जो ‘चल कुड़िए, उठ कुड़िए’ से शुरू होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *