Akshay Kumar Comedy Film: अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ का पोस्टर शेयर किया था। अक्षय कुमार द्वारा शेयर किए गये पोस्टर पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अक्षय कुमार जल्द ही कॉमेडी फिल्म में वापसी करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने फिल्म फुकरे के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा से हाथ मिला लिया है। एक्टर जल्द ही कॉमेडी प्रोजेक्ट अनाउंस करने वाले हैं। ये फिल्म कॉलेज के बाद वाले गैंग के दोस्तों पर बेस्ड रहेगी।
अक्षय कुमार की अपकमिंग कॉमिक फिल्म
निर्देशक मृगदीप सिंह का अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी प्रोजेक्ट जल्द अनाउंस होने वाला है। अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म में जल्द वापसी होने वाली है। ये फिल्म कॉलेज के बाद वाले गैंग के दोस्तों पर बेस्ड रहेगी। ‘फुकरे गैंग’ की तरह इस आने वाली फिल्म के कैरेक्टर अपने सपनों को पूरा करने की भागदौड़ में बिजी रहेगें। फिल्म में कॉलेज की बाद वाली लाइफ को दिखाया जाएगा जो अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। इस फिल्म के लिए मेकर्स ने अक्षय कुमार को चुना है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अक्षय कुमार ने ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इस फिल्म को लेकर मेकर्स की तरफ से अभी कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही मेकर्स अपकमिंग कॉमेडी फिल्म को अनाउंस कर सकते हैं।
अक्षय कुमार वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में ‘खेल खेल’ फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क समेत कई स्टार्स थे। ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसी के साथ अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 26 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार एयरफोर्स ऑफिसर का रोल कर रहे हैं। अक्षय कुमार के साथ निमृत कौर, सैफ अली खान, वीर पहाड़िया जैसे स्टार्स शामिल हैं।