*शातिर कबूतरबाज आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह पर एसएसपी दून ने कसा शिकंजा*
*लाखों की धोखाधड़ी में शामिल 01 शातिर को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे*
*लोगों को विदेश भेजने के नाम पर कूटरचित दस्तावेज, अपॉइंटमेंट लेटर मेल के जरिए भेजकर की थी लाखों रुपयों की धोखाधड़ी*
*उसके सहयोगियों पर दर्ज है धोखाधड़ी के कई मुकदमे*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारी को धोखाधड़ी एवं कबूतरबाजी से संबंधित सभी विवेचनाओं का जल्दी निस्तारण व आरोपियों की गिरफ्तारी किये जाने के सख्त निर्देश दिए गए थे*
विवेचना में साक्ष्य संकलन कर दिनांक 15 नवंबर 24 को धोखाधडी में लिप्त अभियुक्त आनंद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय हरिओम गुप्ता निवासी पितांबरपुर पोस्ट ऑफिस बड़ा वाला थाना बसंत विहार उम्र 39 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
*आरोपी*आनंद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय हरिओम गुप्ता निवासी पितांबरपुर पोस्ट ऑफिस बड़ोंवाला थाना बसंत विहार देहरादून, उम्र 39 वर्ष।