*INDIA CRIME NEWS एसएसपी देहरादून ने कुछ स्कूलों की छुट्टी को लेकर किया स्पष्ट*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS एसएसपी देहरादून ने कुछ स्कूलों की छुट्टी को लेकर किया स्पष्ट*

*जनहित की अपेक्षा व अति विशिष्ट महानुभाव के सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत व विभिन्न स्कूलों द्वारा लगातार किए जा रहे आग्रह पर* *पुलिस द्वारा एक दिन का अवकाश घोषित किए जाने के अनुरोध पर प्रशासन द्वारा दिनाँक 03/11/2025 को कार्यक्रम मार्ग में पढ़ने वाले स्कूलों पर अवकाश घोषित किया गया है।*

जनपद देहरादून में अति विशिष्ट महानुभव के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत दून पुलिस द्वारा लगातार सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है, साथ ही वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत कई मार्गो पर यातायात को डाइवर्ट किया गया है, जिस संबंध में मीडिया/सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगो के मध्य जानकारी प्रसारित की गई है।

उक्त संबंध में विभिन्न विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों द्वारा वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डाइवर्ट/ सुरक्षा के दृष्टिगत की जा रही सघन चेकिंग से बच्चो के लाने में असुविधा व जाम में फसने अथवा अन्य रास्तों से जाने पर उनके परेशान होने की आशंका व चिंता व्यक्त की गई, तथा विभिन्न माध्यमो से लगातार अपनी आशंकाओं के संबंध में पुलिस-प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है।

दिनांक 03/11/2025 को भी वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा विभिन्न मार्गों पर बैरियर लगाकर की जा रही चेकिंग के दौरान बच्चो तथा अभिभावकों को असुविधा होने तथा कार्यक्रम मार्ग में पढ़ने वाले स्कूलों के द्वारा भी बच्चो/अभिभावकों की असुविधा को देखते हुए

*जनहित की अपेक्षा व अति विशिष्ट महानुभाव के सुरक्षा मानकों की दृष्टिगत व विभिन्न स्कूलों द्वारा लगातार किए जा रहे आग्रह पर* पुलिस द्वारा एक दिन का अवकाश घोषित किए जाने के अनुरोध पर प्रेषित की गई रिपोर्ट पर प्रशासन द्वारा दिनाँक 03/11/2025 को कार्यक्रम मार्ग में पढ़ने वाले स्कूलों पर अवकाश घोषित किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *