*INDIA CRIME NEWS बारातियों की कार खाई में गिरने से तीन दोस्तों की मौत, दो घायल,गुमानीवाला से नरेंद्रनगर जा रही बारातियों से भरी कार*
नई टिहरी। टिहरी में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ऋषिकेश के गुमानीवाला से नरेंद्रनगर के नाई गांव जा रही बारातियों की कार खाई में गिर गई। जिससे मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए।
सभी युवक श्यामपुर ऋषिकेश के बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ ने देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों के साथ ही शवों को भी कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे की सूचना खाई में गिरे एक युवक ने दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब 8 बजे हुआ। ऋषिकेश के गुमानीवाला से बारात नरेंद्र नगर के नाई गांव के लिए रवाना हुई। इसी में शामिल होने के लिए एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर 5 युवक भी शामिल हुए। कुंडिया गांव के पास कार करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार एक युवक ने अपने दोस्त को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य की टीमें मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार देर रात को पुलिस चौकी गूलर के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पावकी देवी मार्ग ग्राम सभा नाई के पास एक स्कॉर्पियो वाहन (संख्या यूके 07 एसी3409) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।