संदिग्ध गतिविधियों पर हरिद्वार पुलिस की पैनी नजर , 01 आरोपी को अवैध तमंचे 12 बोर मय 02 जिंदा कारतूस के दबोचा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नज़र बनाने हेतु समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में दिनांक 28.09.2025 को गंगनहर पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं रोकथाम अपराध हेतु भ्रमणशील थे।
इस दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रामपुर चुंगी शराब के ठेके के बगल की कैंटीन, रुड़की से एक आरोपी आशीष कश्यप पुत्र संजय कश्यप निवासी पुरानी तहसील, थाना गंगनहर, जनपद हरिद्वार को एक अदद नाजायज देसी तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में व्यक्ति ने तमंचा रखने का कोई ठोस कारण नहीं बता सका। व्यक्ति को उसके अपराध से अवगत कराते हुए विधिक कार्यवाही करते हुए आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता आरोपी*
आशीष कश्यप पुत्र संजय कश्यप, निवासी पुरानी तहसील, रुड़की, थाना गंगनहर, जनपद हरिद्वार।
*बरामद माल*
1. एक अदद नाजायज देसी तमंचा (12 बोर)
2. दो जिंदा कारतूस