हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन रिकवरी” अभियान के अंतर्गत लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन लगातार बरामद कर उन्हें उनके मालिकों को लौटाया जा रहा है। इस मुहिम से अब तक कई परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है। इसी कड़ी में लक्सर थाना पुलिस ने सीईआईआर (CEIR) पोर्टल की मदद से खोए हुए मोबाइल फोनों की लोकेशन व यूजर आईडी का पता लगाया।
लगातार अथक प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा से कुल 14 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹3,36,000 आँकी गई है।
मोबाइल वापस पाने के बाद लोगों ने पुलिस का आभार जताया और खुशी जाहिर की। अभियान की इस सफलता ने पुलिस की छवि को जनता के बीच और मजबूत किया है।
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन रिकवरी” आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने खोए हुए मोबाइल वापस पा सकें।