*INDIA CRIME NEWS डालनवालावाला क्षेत्र में हुई हत्या का 6 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS डालनवालावाला क्षेत्र में हुई हत्या का 6 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा*

*घटना में शामिल 02 को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*गिरफ्तार दोनों अभियुक्त है सगे भाई, पुरानी रंजीश के चलते हुए विवाद में अभियुक्तो द्वारा धारदार हथियार से किया था मृतक युवक पर हमला*

*घटना के बाद दोनों अभियुक्त मौके से हो गए थे फरार*

कोतवाली डालनवाला को सूचना प्राप्त हुई की अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड पर 02 व्यक्तियों द्वारा 01 युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे उसके परिजनों द्वारा उपचार हेतु दून अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरो द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त सूचना पर थाना डालनवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके पर मृतक युवक की पहचान शुभम पुत्र स्वराज सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड, डालनवाला के रूप में हुई। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक युवक के परिजनों का पड़ोस में रहने वाले सुकिंदर सिंह के परिवार से पुराना विवाद चल रहा था, आज शाम के समय सुकिंदर सिंह के पुत्रों निखिल व अमन द्वारा उक्त विवाद के चलते मृतक को बुलाकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए,घायल अवस्था में परिजनों द्वारा शुभम को अस्पताल ले जाया गया। घटना के संबंध में परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता से देखते हुए फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर तत्काल कोतवाली डालनवाला पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्रआ को सक्रिय किया गया तथा अभियुक्तो के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी। पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई से घटना के 06 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया की मृतक युवक का उनके चाचा के साथ पुराना विवाद था, इसी विवाद के चलते आज मृतक युवक तथा अभियुक्तो के बीच आपसी कहा सुनी हो गई। इस दौरान विवाद बढ़ने पर दोनों अभियुक्तो द्वारा धारदार हथियार से मृतक पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गये।

*नाम पता गिरफ्तार*

1- निखिल पुत्र सुकिंदर सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी, डी०एल० रोड, डालनवाला
2- अमन पुत्र सुकिंदर सिंह निवासी उपरोक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *