वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सार्वजनिक स्थानों व होटल/ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में थाना सिडकुल पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई की।
अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों, शराब की दुकानों व सड़क किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 24 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ₹6000/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया।
सभी व्यक्तियों को भविष्य के लिए चेतावनी भी दी गई कि कोई भी सार्वजनिक स्थान पर न तो शराब पिलाएगा और न ही स्वयं पिएगा।
पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 15 वाहनों को भी सीज़ किया गया। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी
पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक महिपाल सैनी
2. उप निरीक्षक अनिल बिष्ट
3. महिला उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट
4. चेतक कर्मगण।