*INDIA CRIME NEWS अल सुबह गहरी खाई में गिरा पर्यटक, हालत गंभीर*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS अल सुबह गहरी खाई में गिरा पर्यटक, हालत गंभीर*

देहरादून। सोमवार अल सुबह दिल्ली से मसूरी घूमने आए चार दोस्तों की ट्रिप उस समय हड़कंप में बदल गई, जब उनमें से एक युवक अचानक पैर फिसलने 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। पुलिस, एसडीआरएफ और फायर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को रेस्क्यू किया कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
मसूरी पुलिस ने बताया कि 112 आपातकालीन सेवा को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति मसूरी रोड पर कोलू खेत से लगभग 2 किलोमीटर ऊपर, गलोगी के पास गहरी खाई में गिर गया है। खबर मिलते ही अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश पुलिस टीम और फायर सर्विस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तुरंत फायर सर्विस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को बुलाया गया। अंधेरे और दुर्गम पहाड़ी इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद घायल को खाई से बाहर निकाल लिया गया. रेस्क्यू टीम ने घायल युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से दून अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार युवक को कई जगह चोटें आई हैं, लेकिन समय पर रेस्क्यू हो जाने से उसकी जान बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *