हरिद्वार पुलिस द्वारा बिछड़े हुए 10 वर्षीय भोले को उसके माता-पिता से मिलवाया
*माता-पिता के चेहरे पर लौटी खुशियां हरिद्वार पुलिस का किया धन्यवाद*
आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को पुलिस सहायता केंद्र नहर पुल मंगलौर पर एक व्यक्ति द्वारा एक रोते हुए 10 वर्षीय भोले को पोस्ट पुलिस सहायता केंद्र पर मौजूद अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी के पास सुपुर्द करते हुए बताया कि यह भोला अपने परिजनों से बिछुड़ गया है ।
रो रहे उक्त 10 वर्षीय भोले बालक को सांत्वना देते हुए बैठा कर पानी पिलाया गया एवं तसल्ली देते हुए नाम तथा पूछा गया तो उक्त भोले द्वारा अपना नाम नैतिक पुत्र बसंत निवासी बुद्ध विहार दिल्ली उम्र करीब 10 वर्ष बताया , जिससे शालीनता से तसल्ली पूर्वक पूछताछ की गई तो 10 वर्षीय भोले द्वारा बताया गया कि मैं अपने माता-पिता के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार आया था ।
मेरे माता-पिता मुझसे बिछड़ गए हैं, रोते हुए बता रहा था जिसको चुप कराया गया पोस्ट पर मौजूद पीआरडी जवान सैफूजमा एवं विशेष पुलिस अधिकारी जनेश्वर गिरी जी के साथ उसके माता-पिता को तलाश करने हेतु भेजा गया जिनके द्वारा उक्त भोले के माता-पिता की तलाश नहरपुल मंगलौर से तासीपुर तक की गई एवं नहरपुल मंगलौर से लिबरहेडी तक की गई तो उसके माता-पिता लिबरहेडी शिव मंदिर के परिसर में बैठे हुए मिले भोले को सकुशल उसकी माता एवं पिता के सुपुर्द किया गया।
10 वर्षीय भोले के माता-पिता भी काफी दुखी हुए परेशान हो रहे थे जो अपने पुत्र की तलाश कर रहे थे।
दोनों माता-पिता अपने खोए हुए 10 वर्षीय पुत्र को पाकर उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए एवं अपने पुत्र को देखते ही गले से लगा लिया ।
उक्त कांवड़ियों द्वारा खुशी-खुशी हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद करते हुए इस मदद के लिए हरिद्वार पुलिस की बहुत सराहना की गई।