हरिद्वार पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों से बातचीत कर उनकी राय जानी गई।
व्यवस्थाओं को लेकर शिव भक्तों ने सरकार व पुलिस की व्यवस्थित और सुरक्षित कार्यशैली की खुलकर सराहना की।
व्यवस्था पर मिला सराहनीय फीडबैक, पुलिस का बढ़ा हौसला
कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार सुरक्षा, ट्रैफिक और जन सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में पुलिस ने आज शिव भक्तों से सीधा संवाद कर उनकी राय जानी।
शिव भक्तों ने पुलिस की तत्परता, शांति व्यवस्था और साफ-सफाई सहित कई पहलुओं की सराहना की। विशेष रूप से ट्रैफिक कंट्रोल, सुरक्षा घेरा, मेडिकल सुविधा और पुलिस की मैदान में मौजूदगी को लेकर श्रद्धालुओं ने संतोष जताया।
इस पोजिटिव फीडबैक से पुलिस कर्मियों का मनोबल और अधिक बढ़ा है। सेवा भावना के साथ हरिद्वार पुलिस कांवड़ मेले को सुरक्षित, व्यवस्थित और भक्तिपूर्ण बनाए रखने के लिए दिन-रात प्रयासरत है।