*INDIA CRIME NEWS पंजाब का शातिर नकबजन आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की 03 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटनाओं को अंजाम देने वाले 01 शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से घटनाओं में चोरी की गयी लगभग 03 लाख रू० से अधिक मूल्य की ज्वैलरी हुई बरामद*
*अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ देहरादून आकर दिया था चोरी की घटनाओ को अंजाम*
*अभियुक्त बेहद शातिर किस्म के है अपराधी, जो बंद घरों की रैकी कर देते है घटनाओ को अंजाम*
*पुलिस से बचने के लिए अभियुक्त रेलवे पटरी पर घूमकर पटरी किनारे बंद घरों को करते हैं चिन्हित*
*गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध उत्तराखंड तथा पंजाब मे विभिन्न अपराधों के आधा दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत*
लगातार हुई चोरी की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत उनके अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी तथा सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए उन्हें सक्रिय किया गया। साथ ही सुरागरसी/पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार के अभियोगों में गिफ्त में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से दिनांक: 07-07-25 की मध्य रात्रि मे रेलवे स्टेशन रोड, हर्रावाला, डोईवाला मे रात्रि गस्त/चौकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल एक अभियुक्त गौरव कुमार वर्मा पुत्र ब्रिजेश कुमार वर्मा निवासी ग्रा0 व पोस्ट तिलोई, थाना मोहनगंज, जिला अमेठी, उ0प्र0 हाल निवासी केयर ऑफ हैप्पी कंगनवाल, थाना साहनेवाला, जिला लुधियाना, पजांब उम्र-36 वर्ष को संदिग्धता के आधार पर रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त के कब्जे ज्वैलरी बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा उक्त ज्वैलरी को डोईवाला क्षेत्र अलग अलग स्थानों पर बंद घरों से चोरी करना स्वीकार किया गया।
अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो अपने साथी के साथ रात्रि में रेलवे पटरी के किनारे बंद घरों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना से पूर्व भी अभियुक्त पंजाब से पहले हरिद्वार आए थे, जहां रात्रि के समय हरिद्वार से हुए देहरादून आए तथा हर्रा वाला क्षेत्र में रेलवे पटरी के किनारे बंद घरों की रैकी कर उक्त घटनाओं को अंजाम दिया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध डोईवाला के अतिरिक्त पंजाब के विभिन्न थानो मे भी चोरी व अन्य अपराधो के आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। घटना में शामिल अभियुक्त के दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।
*गिरफ्तार*
गौरव कुमार वर्मा पुत्र ब्रिजेश कुमार वर्मा निवासी ग्रा0 व पोस्ट तिलोई थाना मोहनगंज, जिला अमेठी, उ0प्र0 हाल निवासी केयर ऑफ हैप्पी कंगनवाल, थाना साहनेवाला, जिला लुधियाना, पजांब, उम्र-36 वर्ष