*INDIA CRIME NEWS नशा मुक्ति व शराब बंदी का संदेश देने के लिए बुग्गी खींचते हुए गंगाजल लेने पहुंचा रविंद्र*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS नशा मुक्ति व शराब बंदी का संदेश देने के लिए बुग्गी खींचते हुए गंगाजल लेने पहुंचा रविंद्र*

हरिद्वार। नशे के खिलाफ अनोखी पहल करते हुए हरियाणा के जींद जिले के सफीदों निवासी रविंद्र तोमर पैदल बुग्गी खींचते हुए हरिद्वार पहुंचे। उनका लक्ष्य है, हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेंट करना और नशा मुक्ति की दिशा में उठाए गए साहसिक कदम के लिए उन्हें धन्यवाद देना। रविंद्र तोमर की यह यात्रा केवल एक व्यक्ति का सफर नहीं, बल्कि एक जनचेतना है। “नशा मुक्ति, हरियाणा दूध-दही का खाना” अभियान के तहत रविंद्र ने स्वयं बुग्गी खींचने का संकल्प लिया और हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तराखंड की पवित्र धरती तक पहुंचे। उनकी इस ऐतिहासिक यात्रा से प्रभावित होकर हरियाणा सरकार ने राज्यभर में करीब 700 शराब की दुकानों को बंद करवा दिया। यह एक बड़ा और दुर्लभ कदम है, जो जनता की भावना और एक व्यक्ति की दृढ़ इच्छाशक्ति से संभव हुआ। रविंद्र ने इस मुहिम को देश की पहली “आदमी बुग्गी यात्रा” बताया, जिसमें कोई घोड़ा नहीं, बल्कि व्यक्ति स्वयं बुग्गी खींच कर नशा मुक्ति का संदेश दे रहा है। उनका कहना है कि नशे से युवा बर्बाद हो रहे हैं, घर उजड़ रहे हैं, और अब समय आ गया है कि हर नागरिक इसके खिलाफ आवाज उठाए। हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर वे मुख्यमंत्री को भेंट करेंगे और अपनी इस मुहिम को और व्यापक रूप देने का संकल्प लेंगे। रास्ते भर उन्हें आमजन का भरपूर समर्थन और सराहना मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *