INDIA CRIME: चलती बलेनो कार की खिड़कियों से लहराते हुए स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा

Share Button

मिशन लगाम के तहत चारों युवकों के पुलिस एक्ट में काटा चालान

सोशल मीडिया के माध्यम से मिली शिकायत का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने मिशन लगाम के तहत चलती कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंटबाजी कर लहराते युवकों पर कानून की नकेल कसी।

युवकों को चौकी गैस प्लांट तलब कर स्टंटबाजी के दौरान इस्तेमाल की गई कार को सीज किया गया तथा युवकों को कड़ी फटकार लगाते हुए उनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया। युवकों द्वारा अपने कृत्य पर माफी मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराने की बात कही गई।

*आरोपी युवकों का विवरण-*

1- जावेद पुत्र इरशाद

2- अरसलान पुत्र मनोव्वर

3- आसिफ पुत्र राशिद

4- जुनैद पुत्र भूरा-चालक ।

समस्त निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *