मिशन लगाम के तहत चारों युवकों के पुलिस एक्ट में काटा चालान
सोशल मीडिया के माध्यम से मिली शिकायत का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने मिशन लगाम के तहत चलती कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंटबाजी कर लहराते युवकों पर कानून की नकेल कसी।
युवकों को चौकी गैस प्लांट तलब कर स्टंटबाजी के दौरान इस्तेमाल की गई कार को सीज किया गया तथा युवकों को कड़ी फटकार लगाते हुए उनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया। युवकों द्वारा अपने कृत्य पर माफी मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराने की बात कही गई।
*आरोपी युवकों का विवरण-*
1- जावेद पुत्र इरशाद
2- अरसलान पुत्र मनोव्वर
3- आसिफ पुत्र राशिद
4- जुनैद पुत्र भूरा-चालक ।
समस्त निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर