रिश्ते अनमोल होते हैं, उनको नियंत्रण करने की आवश्यकता होती है, रिश्तो को संजोकर रखना सबसे महत्वपूर्ण है, यही काम करा रही हैँ हरिद्वार पुलिस
पुलिस लाइन रोशनाबाद में महिला ऐच्छिक ब्यूरो द्वारा बैठक का आयोजन कर ब्यूरो के सदस्यों, एडवोकेट रीमा शाहिम, प्रधानाचार्य श्रीमति रंजना, समाजसेवी वी के शर्मा के समक्ष महिला हेल्पलाइन इंचार्ज ममता , कांस्टेबल ममता के साथ संपन्न किया गया।
प्रचलित जटिल पारिवारिक विवादों को सुना गया व परिवारों को टूटने से बचाने के लिए समझाया गया। ऐच्छिक ब्यूरो के समक्ष रखे गए प्रकरणों में से 04 विवादों में संबंधित दंपत्ति व उनके परिजन ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के समझाने पर आपसी सहमति से साथ साथ रहने पर राजी हो गए व 02 अन्य प्रकरणों में ब्यूरो द्वारा दंपत्तियों को सुलह के लिए अग्रिम तिथि दी गई।