*INDIA CRIME NEWS नंदप्रयाग के थिरपाक गांव में बरसाती नाले में मचाया कहर,मलवे की चपेट में आने से 1 बैल व 2 मवेशियों की मौत*
चमोली। कल रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नंदप्रयाग के थिरपाक गांव के बगल से बहने वाले बरसाती नाले ने तोड़फोड़ मचा दी है। इस नाले का पानी और मलवा घरों के अंदर तक घुस गया। मलबे ने घरों के पास में बने सुरक्षा दीवार का नामोनिशान मिट गया है। रात्रि में हुए इस अतिवृष्टि में घरों में बने शौचालय के बहने की खबर भी सामने आ रही है। नाले के तेज बहाव ने 2 गोशाला भी इसकी चपेट में आए हैं, जिसमें मौजूद 1 बैल और 2 बकरी की मौत हो गई है। साथ ही ग्राम थिरपाक के गरीब लाल जी के 1 बैल और 2 बकरी मलवे की चपेट में आने से मौत के घाट उतर गए। मलवा पूरे खेतों में भर गया है, जिससे फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। ग्राम थिरपाक के देवाशीष कुमार, सज्जन लाल मनोहर लाल रोशन कुमार, रघुलाल, गरीब लाल, जिनके मकान को अभी भारी खतरा बना हुआ है। नंदानगर में चुफलागाड़ उफ़ान पर थी तो दूसरी तरफ नंदाकिनी नदी भी विकराल रूप में थी, रात को हुई भारी बारिश से और कितनी जगह नुकसान हुआ है इसकी अभी कोई खबर नहीं है।