*INDIA CRIME NEWS ऑपरेशन लगाम के तहत पुलिस ने किया तीन वाहनों का चालान,काली फिल्म लगाये वाहन दौड़ा रहे वाहनों की काली फिल्म उतारी*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS ऑपरेशन लगाम के तहत पुलिस ने किया तीन वाहनों का चालान,काली फिल्म लगाये वाहन दौड़ा रहे वाहनों की काली फिल्म उतारी*

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने आपरेशन लगाम के तहत अलग-अलग स्थानों पर तीन वाहनों का एमवी एक्ट में चालानी कार्यवाही की। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया।
जनपद पुलिस ऑपरेशन लगाम के तहत नियमित चेकिंग अभियान चला रही है। ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत निरीक्षक यातायात कैलाश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एक वाहन से अवांछित सामग्री हुक्का बरामद हुआ। पुलिस ने सुंदर निवासी सोहना हरियाणा का उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर हुक्का जब्त किया गया। वहीं एक महाशय अपने निजी वाहन पर बड़े-बड़े अक्षरों में सरपंच लिखे बोर्ड का लगाए पाए जाने पर न केवल इस बोर्ड को उतरवाया गया, बल्कि इनके विरुद्ध भी एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। उप निरीक्षक हर्षमोहन ने थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत काली फिल्म लगाए वाहन दौड़ा रहे वाहन को रुकवाकर काली फिल्म उतरवाने के साथ ही चालानी कार्यवाही की। थाना ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान और चौकी प्रभारी चोपता सतीश चन्द्र शाह ने चोपता क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे व काली फिल्म लगाये वाहन दौड़ा रहे वाहनों की काली फिल्म उतरवाने के साथ ही एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *