*मादक पदार्थों/ अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही*
*मादक पदार्थ/अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 04 तस्करों को अलग- अलग थाना क्षेत्रों से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तो के कब्जे से लगभग 15 पेटी अंग्रेजी/ देसी शराब तथा 02 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद*
*मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-2 थाना क्षेत्र में मादक पदार्थो/अबैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है, उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा / अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
*1- थाना रायपुर*
*अलग अलग ब्रांडों की लगभग 08 पेटी अंग्रेजी/ देसी शराब के साथ 02 अभियुक्तो को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
दिनांक- 30/09/2024 को रायपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बालावाला कन्ट्रोल चौक के पास एक रेस्टोरेन्ट से 02 अभियुक्तों सुशील सिंह नेगी व राजू कुमार को अलग अलग ब्रांडों की लगभग 08 पेटी अबैध अंग्रेजी/ देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद थाना रायपुर पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1-सुशील सिंह नेगी पुत्र स्व0 बिक्रम सिंह, निवासी बालावाला कन्ट्रौल चौक के पास, थाना-रायपुर, देहरादून उम्र- 38 वर्ष ।
2- राजू कुमार पुत्र स्व0 जीवन सिंह ,निवासी फेतहपुर, थाना -बिजनौर (उ0प्र0 ), हाल पता- शमशेरगढ बालावाला, देहरादून, उम्र-23 वर्ष ,
*बरामदगी का विवरण*
1- 13 बोतल 08PM अंग्रेजी शराब,
2- 10 बोतल इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब,
3- 07 बोतल रायल स्टैग अंग्रेजी शराब,
4- 05 बोतल ब्लेंडर प्राइड अंग्रेजी शराब,
5- 37 पव्वे इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब,
6- 37 पव्वे 8PM अंग्रेजी शराब,
7- 46 पव्वे रायल स्टैग अंग्रेजी शराब,
8- 31 पव्वे मैकडवल अंग्रेजी शराब,
9- 115 पव्वे माल्टा देशी शराब
*2- कोतवाली ऋषिकेश*
*कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा 07 पेटी ट्रेटा पैक देशी शराब माल्टा की अवैध तस्करी/विक्रय हुये 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
आज दिनांक 01/10/2024 को ऋषिकेश पुलिस द्वारा चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश से 01 अभियुक्त राकेश गुप्ता पुत्र स्व0 श्री छोटे लाल निवासी म0न0 395 गली न0 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष को कुल 315 टेट्रा पैक देशी शराब माल्टा (कुल 07 पेटी) की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- राकेश गुप्ता पुत्र स्व0 श्री छोटे लाल निवासी म0न0- 395 गली न0 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 38 वर्ष
*माल बरामदगी*
1- 315 टेट्रा पैक देशी शराब माल्टा (कुल 07 पेटी)
*3- थाना सेलाकुई*
*2 किलो 330 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा दिनांक 30/10/24 को सेलाकुई क्षेत्र से एक महिला को 2 किलो 330 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- संजीला पत्नी पप्पू साहनी निवासी दरभंगा, बिहार हाल निवासी शिवनगर बस्ती सेलाकुई उम्र 30 वर्ष
*बरामदगी*
2 किलो 330 ग्राम अवैध गांजा