*INDIA CRIME NEWS डा.अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में वैश्य महासम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS डा.अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में वैश्य महासम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित*

देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की उत्तर भारत के सभी प्रदेशों की मैनेजिंग कमेटी की एक शानदार और महत्वपूर्ण बैठक आज देहरादून स्थित जीएमएस ग्रैंड कम्फर्ट होटल में सम्पन्न हुई। इस भव्य बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अशोक अग्रवाल ने की। बैठक दीप प्रज्वलन तथा कुलदेवी मां लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस पावन अवसर पर वैश्य समाज की एकता, समृद्धि और संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई, जिससे उपस्थित सभी जनों में ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। बैठक में देश के प्रमुख वैश्य नेताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे। उनके अलावा राष्ट्रीय महामंत्री अजय गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल, प्रदेश महामंत्री दीपक सिंगल, प्रदेश यूथ अध्यक्ष लच्छू गुप्ता, प्रदेश महिला विंग की प्रमुख रमा गोयल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कुलभूषण अग्रवाल, दिनेश चंद गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष नितिन जैन, और प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु सचिन जैन की उपस्थिति ने इस आयोजन को गरिमा प्रदान की।
बैठक में वैश्य समाज के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। संगठन के विस्तार, समाज की समस्याओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, और सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों पर भी चर्चा कर उन्हें मूर्त रूप देने की रणनीति बनाई गई। डा. अशोक अग्रवाल ने अपने संबोधन में समाज की एकता, सहयोग और संगठित प्रयासों की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज देश की आर्थिक रीढ़ है, और इसका संगठित रहना न केवल समाज बल्कि देश के विकास के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने सभी प्रदेशों के प्रतिनिधियों से समाज के उत्थान के लिए सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।मुख्य अतिथि श्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वैश्य समाज ने सदैव देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में वैश्य समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि हमें युवाओं को आगे लाकर उन्हें नेतृत्व के लिए तैयार करना चाहिए।
बैठक के दौरान प्रदेश महामंत्री दीपक सिंगल और प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल ने अपने-अपने प्रदेशों में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि महिला विंग की प्रमुख रमा गोयल ने महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। युवा विंग के अध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने युवाओं को संगठन से जोड़ने के प्रयासों की चर्चा की।बैठक के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु सचिन जैन ने दिया। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की बैठकें संगठन को मजबूत बनाती हैं और समाज में एक सकारात्मक संदेश पहुंचाती हैं।कार्यक्रम का संचालन आकर्षक और सजीव अंदाज में किया गया, जिससे सभी उपस्थित जनों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ। इस बैठक ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वैश्य समाज संगठित होकर न केवल अपने हितों की रक्षा कर सकता है, बल्कि समाज और देश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। आने वाले समय में इस संगठन से और भी बड़ी उपलब्धियों की अपेक्षा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *