*INDIA CRIME NEWS श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी नहीं होगी बर्दाश्त: कोंडे*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी नहीं होगी बर्दाश्त: कोंडे*

*सोनप्रयाग में एसपी ने किया पुलिस जवानों को ब्रीफ*

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम कपाट खुलने में अब महज दो दिन का समय शेष रह गया है। यात्रा को लेकर बाहरी जनपदों से भी पुलिस बल रुद्रप्रयाग पहुंच गया है। यात्रा के दौरान राजमार्ग से लेकर पैदल मार्ग और धाम तक मुस्तैदी के साथ जवान डटे रहेंगे। यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जवानों को ब्रीफ किया।
उन्होने उपस्थित पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सौम्य, मधुर एवं व्यवहार किया जाए। व्यवहार एवं गलत आचरण के संबंध में किसी प्रकार की शिकायतें न आने पाए। श्रद्धालुओं द्वारा पूछी जाने वाली जानकारी अवश्य बतायी जाए। उन्होंने बाहर से आये पुलिस बल को आश्वस्त किया कि उनके नियुक्ति से संबंधित सभी स्थलों पर आवासीय, बुनियादी सुविधाओं सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। जनपद के पुलिस बल से उचित तालमेल बनाकर अपना कर्तव्य निर्वहन करें। उन्होने आश्वस्त किया कि जिनकी ड्यूटी केदारनाथ धाम या बीच के पड़ावों में लगी है, सभी को उनके कर्तव्य निर्वहन के साथ बाबा के दर्शन करने का मौका भी अवश्य मिलेगा। अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ यहां पर आये श्रद्धालुओं की सेवा एवं सहयोग करने का एक सुनहरा अवसर है। यहां की गई ड्यूटी का अनुभव अन्य ड्यूटियों से अलग रहेगा। उन्होंने पुलिस बल से कहा कि यात्रा में तैनात जवानों की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर, पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग राकेन्द्र कठैत, निरीक्षक यातायात श्याम लाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *